Les yeux de la mama [Hindi translation]

Songs   2024-12-28 10:51:13

Les yeux de la mama [Hindi translation]

जब मै असहज महसूस करता हूँ

तब वह सूरज किरणों की

तरह रास्ता दिखती है

जब मै बीमार होता हूँ

वह मेरे लिए प्रार्थना करती है

जब मै परेशानी में होता हूँ

तब वो भी मेरे साथ परेशान होती है

जब में खुश होता हूँ

वह मुझसे अधिक खुश होती है

मेरे संगीत प्राया उसी के लिए होते है

वह मेरे लिए सदैव ही सबसे प्रिय होगी

जब मै अपना श्रेष्ठ नहीं दे पता

वह मुझे प्रेरित करती है आकाश की तरह

उसका वैभव सभी में श्रेष्ठ है

वह जेववन है, व शहद के सामान है

मेरी रगो में उसका उसका ही रक्त दौड़ता है

उसकी सैकड़ो यांदे है

मेरी धड़कने उसी के लिए धड़कती है

वही मेरा जीवन को बनाने वाली है

भगवान् मुझे रहने दो

अपनी माँ की प्यारी आँखों में

मुझे सारे सुखो से वंचित केर दो

लेकिन उसकी मिठास नहीं,

वह मुझे इस दुनिया में लायी

इस संसार के बनने से पहले ही

वोह मुझे अपने साथ ले जाएगी

मै उसके सदैव वफादार रहूंगा i

जब मैंने खुद को चोट पहुंचाई तो उसने मुझे विनम्रता सिखाई\

अस्तित्व में एक दुलार की तरह

जब मैं हार जाता हूं,वह शेरनी की तरह मुझे प्रेरित करती है

और धैर्य के साथ उठती है

जब भी मुझे चोट पहुँचती है

व मुझे पुनः आगे बढ़ने को प्रेरित करती है

इस नरक के जैसी दुनिया में

वह मेरी आँखों का तारा है।

See more
Kendji Girac more
  • country:France
  • Languages:French, Spanish, English
  • Genre:Flamenco, Latino, Pop, Pop-Folk
  • Official site:http://kendji.fr/
  • Wiki:https://fr.wikipedia.org/wiki/Kendji_Girac
Kendji Girac Lyrics more
Kendji Girac Featuring Lyrics more
Kendji Girac Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Copyright 2023-2024 - www.lyricf.com All Rights Reserved