यह लोरी है मेरी [My Lullaby] [Yah loree hai meree] [English translation]
यह लोरी है मेरी [My Lullaby] [Yah loree hai meree] [English translation]
सो जा मेरे Kovu...... सपनो मैं खो जा
बड़ा और ताकतवर होके तू राजा होगा
जब हमें निकाला गया था....
बिलकुल अकेले थे हम
उस जल्लाद के बारे में सोचके पागल होते हैं हम
पर यह ख़्वाब जो हम देखे
हमें मिलती हैं राहत
और इस जलते हुए दिल मैं पड़ जाती हैं ठंडक
Simba की मरती हुई आहें
और बेटी को कुचलती मेरी बाँहें
उससे भी खिंची तो रो पड़ी
यह लोरी हैं मेरी.....
मैंने कोशिश की भूल जाऊँ और दुश्मन को कर दूँ माफ़
माना कि बात हैं छोटी
पर उन्हें कर के रहूँ साफ़
तो क्या तुमने ढूँढा कोई जो Simba को देगा मार
जो यह जंग हुई हैं शुरू देखना मेरा वार
ग़ुस्से भरी देखो दहाड़
और दर्द भरी चीखो को राह
जब मौत की आए घड़ी
यह लोरी हैं मेरी.....
Scar गया पर Zira अभी हैं
रखूँगी ख़याल तेरा और
तू ख़ूँख़ार होके बदला लेगा मेरा
सो जा कीड़े मकोड़े....
मेरा मतलब नन्हे फ़रिश्ते..
बड़ा और ताकतवर होके
यह राजा होगा..
Drum भरी होगी नवनाथ
और Kovu होगा ख़ूँख़ार....
बदला वो लेगा...ज़रूर लेगा....
सब सलामी देंगे...
Kovu ज़िंदाबाद...
वक्त हैं आने वाला...जब चारों तरफ़
खून लाली होगी....
यह लोरी है मेरी...
- Artist:The Lion King II: Simba's Pride (OST)
- Album:The Lion King II (Hindi)