This Love [Hindi translation]

Songs   2025-01-03 23:22:28

This Love [Hindi translation]

था मैं इतना नशे में चूर नहीं पहचान सका

उसकी आँखों में वो जलती आग

उथल-पुथल जो चाल रही थी मेरे मन को जकड़ी

फुसफुसाके अलविदा और बैठ गई वो प्लेन में

वापिस कभी ना लौटने को

मगर हमेशा मेरे दिल में

ओह ,इस प्यार ने कर दिया बुरा हाल मेरा

उसने बोला था पहले बहुत बार अलविदा

और उसका दिल टूटता मेरे सामने

और मैं कुछ ना कर सका

क्यूँकि अब और अलविदा मैं नहीं बोलूँगा

ओह…

बहुत की मैंने कोशिश उसकी भूख मिटाऊँ

हर रात वापिस लाऊँ पास

बहुत मुश्किल उसे संतुष्ट रखना

ओह, करता रहा प्यार उसे जैसे कोई खेल

दिखावा करता रहा महसूस करूँ जैसे वो

फिर पलट के और चल दिया छोड़ के

ओह ,इस प्यार ने कर दिया बुरा हाल मेरा

उसने बोला था पहले बहुत बार अलविदा

और उसका दिल टूटता मेरे सामने

और मैं कुछ ना कर सका

क्यूँकि अब और अलविदा मैं नहीं बोलूँगा

ओह…

जोड़ दूँगा ये सब जो टूटा हैं

सुधार दूँगा तुम्हारे टूटे पँख

और सुनिशचित करूँगा सब हो जाये ठीक

(सब ठीक हैं,सब ठीक हैं)

मेरा ज़ोर तुम्हारे कूल्हे पे, उँगलियाँ डुबती हुई

तुम्हारे हर हिस्से पे

क्यूँकि मुझे पता यही तुम चाहती मैं करूँ

इस प्यार ने कर दिया बुरा हाल मेरा

उसने बोला था पहले बहुत बार अलविदा

और उसका दिल टूटता मेरे सामने

और मैं कुछ ना कर सका

क्यूँकि अब और अलविदा मैं नहीं बोलूँगा

इस प्यार ने कर दिया बुरा हाल मेरा

उसने बोला था पहले बहुत बार अलविदा

और मेरा दिल टूटता मेरे सामने

उसने बोला था पहले बहुत बार अलविदा

इस प्यार ने कर दिया बुरा हाल मेरा

उसने बोला था पहले बहुत बार अलविदा

और मेरा दिल टूटता मेरे सामने

नहीं हैं कुछ मेरे बस में…

  • Artist:Maroon 5
  • Album:Songs About Jane
See more
Maroon 5 more
  • country:United States
  • Languages:English, Spanish
  • Genre:Alternative, Pop, Rock
  • Official site:http://www.maroon5.com/
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Maroon_5
Maroon 5 Lyrics more
Maroon 5 Featuring Lyrics more
Maroon 5 Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Copyright 2023-2025 - www.lyricf.com All Rights Reserved