ऐ मेरी जोहराजबीं [Ae Meri Zohrajabeen] lyrics
ऐ मेरी जोहराजबीं [Ae Meri Zohrajabeen] lyrics
ऐ मेरी जोहराजबीं, तुझे मालूम नही
तू अभी तक हैं हसीन और मैं जवान
तुझ पे कुर्बान मेरी जान, मेरी जान
ये शोखियां, ये बांकपन जो तुझ में हैं कही नही
दिलों को जीतने का फन जो तुझ में हैं कही नही
मैं तेरी आँखों में पा गया दो जहाँ
तू मीठे बोल जान-ए-मन जो मुस्कुरा के बोल दे
तो धड़कनों में आज भी, शराबी रंग घोल दे
ओ सनम मैं तेरा आशिक-ए-जाविदा
- Artist:Manna Dey
- Album:Waqt (1965)
See more