ओ साक़ी-साक़ी [Transliteration]

Songs   2024-12-23 05:26:38

ओ साक़ी-साक़ी [Transliteration]

मैं तेरी आँखों का साहिल

मैं तेरे दिल के ही क़ाबिल

तू मुसाफ़िर, मैं तेरी मंज़िल

इश्क़ का दरिया है बहता

"डूब जा, " तुझसे है कहता

हाँ, मेरी बाँहों में आ के मिल

हाँ, वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो?

लुट गया समझो शराबी, पास जिसके हम ना हों

(साक़ी, साक़ी, सा...)

ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी

आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाक़ी

ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी

आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाक़ी

तेरे जैसी माशूक़ा मुझे यार चाहिए

ना पैसा चाहिए, ना ही क़रार चाहिए

हो, तेरे जैसी माशूक़ा मुझे यार चाहिए

ना पैसा चाहिए, ना ही क़रार चाहिए

ये हुस्न का है खुमार मेरा, तुझ पे है छाया जो

क़ुर्बां हुआ जो मुझ पे खुशनसीब बड़ा है वो

हाँ, वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो?

लुट गया समझो शराबी, पास जिसके हम ना हों

(साक़ी, साक़ी, सा...)

ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी

आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख़ाहिश बाक़ी

ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी

आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख़ाहिश बाक़ी

ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी

आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख़ाहिश बाक़ी

ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी

आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख़ाहिश बाक़ी

  • Artist:Neha Kakkar
  • Album:Batla House (Original Motion Picture Soundtrack)
See more
Neha Kakkar more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Punjabi
  • Genre:
  • Official site:
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Neha_Kakkar
Neha Kakkar Lyrics more
Neha Kakkar Featuring Lyrics more
Neha Kakkar Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Copyright 2023-2024 - www.lyricf.com All Rights Reserved