Toxic lyrics

Songs   2025-01-01 06:25:34

Toxic lyrics

जब तू नहीं था यहाँ तो गम नहीं था

आदत तेरी लगने तक सब कुछ सही था

आया तू ज़िन्दगी में बनके सितम सा

हाँ इक सितम सा

इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए ज़ख्म

ना ही तो जी सके ना ही मरे है हम

इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए ज़ख्म

ना ही तो जी सके ना ही मरे है हम

इक तेरे प्यार ने

जिस दिन पहली बार देखा तुझको

कोसू उस दिन को मैं

क्यों लड़ते हो इसका जवाब दूँ

किन किन को मैं

आँखें चेहरे में धस गयी हैं

कोई रौनक नैइ लगता हूँ साइको

मिलता हूँ जिन जिनको मैं

छोटी छोटी बात पे लड़ने का मन करे

जिससे भी मिलूँ मैं झगड़ने का मन करे

रहती एक Anxiety सी चौबीस घंटे

मरने का मन करे

क्यों है इतनी गन्दगी

ना तुझको पता ना मुझको पता

कुछ तो बचा है क्या तेरे मेरे बीच में

तू ये मुझको बता

मैं तुझसे प्यार करना चाहता हूँ

पर और नहीं हो पा रहा

आँखें सूख गयी हैं मेरी

और नहीं रो पा रहा

चाहता हूँ के आंसू आएं

आने बंद हो गए हैं

तुझको जाते थे जो रस्ते

सारे बंद हो गए हैं

लड़ना भी मैं चाहता हूँ

खा के कहता हूँ कसम

इस बहाने अपने में कुछ

तो रहेगा कम से कम

तू भी मुझको गाली दे

मुझपे चिल्लाये मुझपे चीखे तू

लड़के घर से बाहर जाए

मैं आऊं तेरे पीछे

व्हाट्सप्प पे मुझको और मेरी

फॅमिली को ब्लॉक कर

मुझे गन्दी गन्दी बातें बोल

खुद को रूम में लॉक कर

मैं खड़खटा रहूं दरवाज़ा

और तू खोले ना

मैं खोलने को बोलता रहूं

और तू कुछ बोले ना

तूने ये किया तो मैं ये कर लूँगा

हम चिल्लाएं

दोनों को इक दूजे की फिर गलतियां हम गिनवाएं

थक कर फिर रोते रोते रोते दोनों सो जाएं

क्यों ना हम इक दूजे से फिर अनजाने हो जाएं

छोटी छोटी बातें अब अंदर से खाने लगी हैं

जान मेरी अब मेरे अंदर से जाने लगी है

दोनों में नेगेटिविटी हर दिन आने लगी है

पहले प्यार आया करता था

अब घिन आने लगी है

पहले प्यार आया करता था

अब घिन आने लगी है

पहले प्यार आया करता था

अब घिन आने लगी है

इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए ज़ख्म

ना ही तो जी सके ना ही मरे है हम

इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए ज़ख्म

ना ही तो जी सके ना ही मरे है हम

इक तेरे प्यार ने

See more
Badshah more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Punjabi, English
  • Genre:Hip-Hop/Rap
  • Official site:
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Badshah
Badshah Lyrics more
Badshah Featuring Lyrics more
Badshah Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Copyright 2023-2025 - www.lyricf.com All Rights Reserved