तेरे दर पर सनम चले आये [tērē dara para sanama calē āyē] [Transliteration]
तेरे दर पर सनम चले आये [tērē dara para sanama calē āyē] [Transliteration]
तेरे दर पर सनम चले आए।
तू न आया तो हम चले आए।
चले आए, चले आए।
तेरे दर पर सनम चले आए।
तू न आया तो हम चले आए।
बिन तेरे कोई आस भी ना रही,
एतने तरसे के प्यास भी ना रही।
एतने तरसे के प्यास भी ना रही।
लड़खड़ाए कदम चले आए। ...(x2)
चले आए, चले आए।
तेरे दर पर सनम चले आए।
तू न आया तो हम चले आए।
इस से पहले के हम पे हसती रात,
बनके नागिन जो हमको डसती रात
बनके नागिन जो हमको डसती रात
लेके अपना भरम चले आए...(x2)
चले आए, चले आए।
तेरे दर पर सनम चले आए।
तू न आया तो हम चले आए
तेरे दर पर सनम चले आए।
तू न आया तो हम चले आए
- Artist:Kumar Sanu
- Album:फिर तेरी कहानी याद आयी
See more