तू है की नहीं [Tu Hai Ki Nahi] [Chinese translation]

Songs   2025-01-11 15:40:48

तू है की नहीं [Tu Hai Ki Nahi] [Chinese translation]

मुझसे ही आज मुझको मिला दे

देखूँ आदतों में, तू है की नहीं

हर सांस से पूछके बता दे

इनके फ़ासलों में, तू है की नहीं

मुझसे ही आज मुझको मिला दे

देखूँ आदतों में, तू है की नहीं

हर सांस से पूछके बता दे

इनके फ़ासलों में, तू है की नहीं

मैं आस-पास तेरे और मेरे पास..

तू है कि नहीं

तू है कि नहीं

तू है कि नहीं

तू है कि नहीं...

दोड़ते हैं ख़्वाब जिनपे रास्ता वह तू लगे

नींद से जो आँख का है वास्ता वह तू लगे

तू बदलता वक़्त कोई ख़ुशनुमा सा पल मेरा

तू वह लम्हा जो न ठहरे आने वाला कल मेरा

मैं आस-पास तेरे और मेरे पास..

तू है कि नहीं

तू है कि नहीं

तू है कि नहीं

तू है कि नहीं...

इन लबों पे जो हँसि है इनकी तू ही है वजह

बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ मेरा होना बेवजह

धूप तेरी न पड़े तो धुंधला सा मैं लगूँ

आके सांसें दे मुझे तू ताकि ज़िंदा मैं रहूँ

मैं आस-पास तेरे और मेरे पास..

तू है कि नहीं

तू है कि नहीं

तू है कि नहीं

तू है कि नहीं...

तू है कि नहीं

तू है कि नहीं

तू है कि नहीं

तू है कि नहीं...

See more
Ankit Tiwari more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Punjabi
  • Genre:Pop
  • Official site:
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Ankit_Tiwari
Ankit Tiwari Lyrics more
Ankit Tiwari Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Copyright 2023-2025 - www.lyricf.com All Rights Reserved