व्हाट इस द यूज़ ओफ़ फ़ीलिंग [ब्लू] [What's The Use Of Feeling] [vhāṭa isa da yūza ōfa fīliṅga [blū]] lyrics
व्हाट इस द यूज़ ओफ़ फ़ीलिंग [ब्लू] [What's The Use Of Feeling] [vhāṭa isa da yūza ōfa fīliṅga [blū]] lyrics
आह-हा-हा,आह-हा-हा
आह-हा-हा,आह-हा-हा
क्या तुम ये जानती हो
तुम इस जगह पर हो क्यूँ
तुम्हारा क्या हैं मक़सद यहाँ होने का
याद है ना तुमको
क्या तुमको यह याद हैं
कैसे हैं बिताये यह हज़ारों साल
क्या चली थी चाल
उसने और क्या किया था अपना हाल
अब मैं चाहती हूँ कि कुछ हो जाये
यह सारे जेम्स आज ख़त्म हो जाये
यह वक़्त हमारा हैं
यह वक़्त हमारा हैं
अब डाईमंडस का होगा राज
इस बात को तुम जान लो
हम उसे चाहते हैं
और हम उसका ही भला चाहते हैं
हम जो भी कर रहे हैं
वो ही सही हैं
याद है ना तुमको
याद है ना तुमको (X2)
ओह बस भी करो,
अब यही वक़्त हैं
(यही वक़्त हैं)
कर दो इन सबको ख़त्म
हुए हैं जो हमपे सितम
वोहो हो...
याद करो अब यही वक़्त हैं
(यही वक़्त हैं)
कर देंगे इनको आज़ाद हमेशा के लिये
हमेशा के लिये
हाँ हम उसे चाहते हैं
और हम उसका ही भला चाहते हैं
हम जो भी कर रहे हैं
वो ही सही हैं
याद है ना तुमको
याद है ना तुमको (x3)
- Artist:Steven Universe (OST)








