Rolling in the Deep [Hindi translation]
Rolling in the Deep [Hindi translation]
[वर्स १]
एक आग सी जलती मेरे दिल में
बढ़ती बुख़ार जैसे ऊँचे स्वर में,और ये
मुझे खींच रही अँधेरे की तरफ़
आख़िर, मैं देख सकती हूँ तुमको बिलकुल साफ़
आगे बड़ों और बेच दो मुझे,और फिर देखो कैसे मैं करती हूँ तुम्हारा पर्दाफ़ाश
कैसे मैं ले जाऊँगी तुम्हारा हर कतरा कतरा
मुझे मत कम समझना जो कर सकती हूँ
एक आग सी जलती मेरे दिल में
बढ़ती बुख़ार जैसे ऊँचे स्वर में,और ये
मुझे खींच रही अँधेरे की तरफ़
[प्री-कोरस]
ज़ख़्म तुम्हारे प्यार के दिलाते याद मुझे हम दोनो की
उसकी वजह से सोचती रही की सब कुछ तो है हमारे पास
ज़ख़्म तुम्हारे प्यार के,देते मुझे घुटन
यह महसूस ना करना नहीं मेरे बस में
[कोरस]
हमारे पास होता सब कुछ
(तुम चाहोगे -तुम ना मिले होते मुझसे कभी)
*सदा रहते हम एक दूसरे के लिए
(आँसू बहते रहेंगे,सदा रहते हम एक दूसरे के लिए)
मेरा दिल था तुम्हारे हाथों में
(तुम चाहोगे -तुम ना मिले होते मुझसे कभी)
और अच्छा खेल खेला तुमने
(आँसू बहते रहेंगे,सदा रहते हम एक दूसरे के लिए)
[वर्स २]
बेबी,नहीं मेरे पास कोई कहानी बताने के लिए
पर मैंने सुना तुम्हारे पास हैं मुझे लेकर, अब
मैं करूँगी तुम्हारे सर में दर्द
सोचोगे तुम मुझे अपने दर्द की गहराइयों में
वही बना लेना अपना बसेरा,क्यूँकि मेरा घर अब ना बाटूँगी तुमसे
[प्री-कोरस]
(तुम चाहोगे -तुम ना मिले होते मुझसे कभी)
ज़ख़्म तुम्हारे प्यार के दिलाते याद मुझे हम दोनो की
(आँसू बहते रहेंगे,सदा रहते हम एक दूसरे के लिए)
उसकी वजह से सोचती रही की सब कुछ तो है हमारे पास
(तुम चाहोगे -तुम ना मिले होते मुझसे कभी)
ज़ख़्म तुम्हारे प्यार के,देते मुझे घुटन
(आँसू बहते रहेंगे,सदा रहते हम एक दूसरे के लिए)
यह महसूस ना करना नहीं मेरे बस में
[कोरस]
हमारे पास होता सब कुछ
(तुम चाहोगे -तुम ना मिले होते मुझसे कभी)
सदा रहते हम एक दूसरे के लिए
(आँसू बहते रहेंगे,सदा रहते हम एक दूसरे के लिए)
मेरा दिल था तुम्हारे हाथों में
(तुम चाहोगे -तुम ना मिले होते मुझसे कभी)
और तुमने उससे खेला अच्छा खेल
(आँसू बहते रहेंगे,सदा रहते हम एक दूसरे के लिए)
पास होता सब कुछ
सदा रहते हम एक दूसरे के लिए
मेरा दिल था तुम्हारे हाथों में
लेकिन कुचल दिया तुमने उसे दर्द से
[वर्स ३]
हर खुले दरवाज़े के बाहर फ़ेक दो अपनी आत्मा(ओह-ओह)
अपने अच्छे कामों को गिन लो इच्छा पूरी करने के लिये (वो-ओह)
मेरे दुखो का बना के रख लो क़ीमती सोना (ओह-ओह)
सूत-समेत तुम मुझे चुकाओगे सब और
पाओगे वो जो बोया हैं तुमने
[ब्रिज]
(तुम चाहोगे -तुम ना मिले होते मुझसे कभी)
हमारे पास होता सब कुछ
(आँसू बहते रहेंगे,सदा रहते हम एक दूसरे के लिए)
हमारे पास होता सब कुछ
(तुम चाहोगे -तुम ना मिले होते मुझसे कभी)
कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं
(आँसू बहते रहेंगे,सदा रहते हम एक दूसरे के लिए)
[कोरस]
हमारे पास होता सब कुछ
(तुम चाहोगे -तुम ना मिले होते मुझसे कभी)
सदा रहते हम एक दूसरे के लिए
(आँसू बहते रहेंगे,सदा रहते हम एक दूसरे के लिए)
मेरा दिल था तुम्हारे हाथों में
(तुम चाहोगे -तुम ना मिले होते मुझसे कभी)
तुमने उससे खेला अच्छा खेल
(आँसू बहते रहेंगे,सदा रहते हम एक दूसरे के लिए)
पास होता सब कुछ
(तुम चाहोगे -तुम ना मिले होते मुझसे कभी)
सदा रहते हम एक दूसरे के लिए
(आँसू बहते रहेंगे,सदा रहते हम एक दूसरे के लिए)
मेरा दिल था तुम्हारे हाथों में
(तुम चाहोगे -तुम ना मिले होते मुझसे कभी)
मगर तुमने उससे खेला ,उससे खेला,तुमने उससे खेला
तुमने उससे खेला अच्छा
- Artist:Adele
- Album:"21" (2011)