Likhe jo khat tujhe lyrics

Songs   2025-12-06 03:51:49

Likhe jo khat tujhe lyrics

लिखे जो ख़त तुझे

वो तेरी याद में

हज़ारों रंग के

नज़ारे बन गए

लिखे जो ख़त तुझे

वो तेरी याद में

हज़ारों रंग के

नज़ारे बन गए

सवेरा जब हुआ तो

फूल बन गए

जो रात आयी तो

सितारे बन गए

लिखे जो ख़त तुझे

कोई नगमा कही गूंजा

कहा दिल ने ये तू आयी

कही चटकी कली कोई

मैं ये समझा तू शरमाई

कोई खुशबू कही बिखरी

लगा ये ज़ुल्फ़ लहराई

लिखे जो ख़त तुझे

वो तेरी याद में

हजारों रंग के

नज़ारे बन गए

सवेरा जब हुआ तो

फूल बन गए

जो रात आयी तो

सितारे बन गए

लिखे जो ख़त तुझे

फिजा रंगीन अदा रंगीन

ये इठलाना ये शरमाना

ये अंगडाई ये तनहाई

ये तरसा कर चले जाना

बना देगी नहीं किसको

जवां जादू ये दिवाना

लिखे जो ख़त तुझे

वो तेरी याद में

हजारों रंग के

नज़ारे बन गए

सवेरा जब हुआ तो

फूल बन गए

जो रात आयी तो

सितारें बन गए

लिखे जो ख़त तुझे

जहा तू है वहाँ मैं हूँ

मेरे दिल की तू धड़कन है

मुसाफ़िर मैं तू मंजिल हैं

मैं प्यासा हूँ तू सावन हैं

मेरी दुनियां ये नज़ारे हैं

मेरी जन्नत ये दामन है

लिखे जो ख़त तुझे

वो तेरी याद में

हजारों रंग के, नज़ारे बन गए

सवेरा जब हुआ तो

फूल बन गए

जो रात आयी तो

सितारे बन गए

लिखे जो ख़त तुझे

See more
Mohammed Rafi more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Urdu
  • Genre:Folk, Soundtrack
  • Official site:http://www.mohdrafi.com/
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Mohammed_Rafi
Mohammed Rafi Lyrics more
Mohammed Rafi Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Copyright 2023-2025 - www.lyricf.com All Rights Reserved