हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ [Hey Shambhu Baba Mere Bhole Naath] [Transliteration]

Songs   2025-01-09 00:15:35

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ [Hey Shambhu Baba Mere Bhole Naath] [Transliteration]

शिव नाम से है,

जगत में उजाला ।

हरी भक्तो के है,

मन में शिवाला ॥

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ,

तीनो लोक में तू ही तू ।

श्रद्धा सुमन मेरा,

मन बेलपत्री,

जीवन भी अर्पण कर दूँ ॥

जग का स्वामी है तू,

अंतरयामी है तू,

मेरे जीवन की,

अनमिट कहानी है तू ।

तेरी शक्ति अपार,

तेरा पावन है द्वार,

तेरी पूजा ही,

मेरा जीवन आधार ।

धूल तेरे चरणों की ले कर,

जीवन को साकार किया ॥

॥ हे शम्भू बाबा...॥

मन में है कामना,

कुछ मैं और जानू ना,

ज़िन्दगी भर करू,

तेरी आराधना।

सुख की पहचान दे,

तू मुझे ज्ञान दे,

प्रेम सब से करूँ,

ऐसा वरदान दे ।

तूने दिया बल निर्बल को,

अज्ञानी को ज्ञान दिया ॥

॥ हे शम्भू बाबा...॥

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ,

तीनो लोक में तू ही तू।

श्रद्धा सुमन मेरा,

मन बेलपत्री,

जीवन भी अर्पण कर दूँ॥

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ,

तीनो लोक में तू ही तू ।

See more
Anuradha Paudwal more
  • country:India
  • Languages:Hindi, French, Sanskrit, English, Odia
  • Genre:
  • Official site:
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Anuradha_Paudwal
Anuradha Paudwal Lyrics more
Anuradha Paudwal Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Copyright 2023-2025 - www.lyricf.com All Rights Reserved