Tu Pyar Hai Kisi Aur Ka lyrics
Tu Pyar Hai Kisi Aur Ka lyrics
तू प्यार है किसी और का
तुझे चाहता कोई और है
तू प्यार है किसी और का
तुझे चाहता कोई और है
तू पसन्द है किसी और की
तू पसन्द है किसी और की
तुझे मांगता कोई और है
तू प्यार है किसी और का
तुझे चाहता कोई और है
(संगीत)
कौन अपना है, क्या बेगाना है
क्या हक़ीक़त है, क्या अफसाना है
कौन अपना है, क्या बेगाना है
क्या हक़ीक़त है, क्या अफसाना है
ये ज़माने में किसने जाना है
ये ज़माने में किसने जाना है
तू नज़र में है किसी और की
तुझे देखता कोई और है
तू नज़र में है किसी और की
तुझे देखता कोई और है
तू पसन्द है किसी और की
तुझे मांगता कोई और है
तू प्यार है किसी और का
तुझे चाहता कोई और है
(संगीत)
प्यार में अक्सर ऐसा होता है
कोई हँसता है, कोई रोता है
प्यार में अक्सर ऐसा होता है
कोई हँसता है, कोई रोता है
कोई पाता है, कोई खोता है
कोई पाता है, कोई खोता है
तू जान है किसी और की
तुझे जानता कोई और है
तू जान है किसी और की
तुझे जानता कोई और है
तू पसन्द है किसी और की
तुझे मांगता कोई और है
तू प्यार है किसी और का
तुझे चाहता कोई और है
(संगीत)
सोचती हूँ मैं, चुप रहूँ कैसे
दर्द दिल का ये मैं सहूँ कैसे
सोचती हूँ मैं, चुप रहूँ कैसे
दर्द दिल का ये मैं सहूँ कैसे
कशमकश में हूँ, ये कहूँ कैसे
कशमकश में हूँ, ये कहूँ कैसे
मेरा हमसफ़र बस एक तू
नहीं दूसरा कोई और है
मेरा हमसफ़र बस एक तू
नहीं दूसरा कोई और है
तू पसन्द है किसी और की
तुझे मांगता कोई और है
तू प्यार है किसी और का
तुझे चाहता कोई और है
- Artist:Kumar Sanu
- Album:Dil Hai Ke Manta Nahin