चमकना [Glowin' Up] [Chamakna] [Transliteration]
चमकना [Glowin' Up] [Chamakna] [Transliteration]
चमकना, थोड़ा प्यार
झूमो नाचो हर पल यार
चमकना, थोड़ा प्यार
झूमो नाचो हर पल यार
मिली है रौशनी!
आज आ रहें हैं जोश में
हम हैं साथ में
और ये बातें तुम्हारे अंदर हैं
मिली है रौशनी!
अब रुकेंगे हम नहीं
हम हैं साथ में
चाहो तो रंग भरो आसमानों में
तुम की हर एक बाथे
सीरियस ले लेती थी
मिला नया रास्ता (ओह-ओह-ओह)
चब्बी मुझे हाल नहीं
मैंने खुद को संभाला
और मंज़िलोकों पाया
अब नहीं उड़ते पहले जैसे,
पार कर गए मुश्किलों को,
बनते गए नए हम.
(ओह-ओह-ओह)
हाँ, में हूँ फाइटर,
और अंदर है फायर,
और चमकूं लाइक ब्राइटर.
(ओह-ओह-ओह)
चमकना, थोड़ा प्यार
झूमो नाचो हर पल यार
चमकना, थोड़ा प्यार
झूमो नाचो हर पल यार
चमकना, थोड़ा प्यार
हमने कहा, क्या कहा?
में जहाँ-जहाँ गयी,
सब कहते अलग हूँ.
हूँ खुद मैं में सही
(ओह-ओह-ओह)
अगर कुछ गलत लगे
तोड़ूँगा ठोह को
हम नहीं रुकेंगे
अब नहीं उड़ते पहले जैसे,
पार कर गए मुश्किलों को,
बनते गए नए हम.
(ओह-ओह-ओह)
हाँ, में हूँ फाइटर,
और अंदर है फायर,
और चमकूं लाइक ब्राइटर.
(ओह-ओह-ओह)
मिली है रौशनी!
आज आ रहें हैं जोश में
हम हैं साथ में
और ये बातें तुम्हारे अंदर हैं
मिली है रौशनी!
- Artist:My Little Pony: A New Generation (OST)
- Album:मै लिटिल पोनी: अ न्यू जेनरेशन 2021