धरती कहे पुकारके [Dharti Kahe Pukaar Ke] lyrics

Songs   2024-12-22 14:59:44

धरती कहे पुकारके [Dharti Kahe Pukaar Ke] lyrics

भाई रे

गंगा और जमुना की गहरी है धार

आगे या पीछे सबको जाना है पार

धरती कहे पुकारके, बीज बिछा ले प्यार के

मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए

अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा

कौन कहे इस ओर, तू फिर आए न आए

मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए

तेरी राह में कलियों ने नैन बिछाए

डाली-डाली कोयल काली तेरे गीत गाए

अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा

कौन कहे इस ओर, तू फिर आए न आए

मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए

भाई रे

नीला अंबर मुस्काए, हर साँस तराने गाए, हाय तेरा दिल क्यूँ मुरझाए

मन की बँसी पे तू भी कोई धुन बजा ले भाई, तू भी मुस्कुरा ले

अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा

कौन कहे इस ओर, तू फिर आए न आए

See more
Do Bigha Zameen (OST) more
  • country:India
  • Languages:Hindi
  • Genre:Soundtrack
  • Official site:
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Do_Bigha_Zamin
Do Bigha Zameen (OST) Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Copyright 2023-2024 - www.lyricf.com All Rights Reserved