Frozen 2 [OST] - यादों की नदिया [All Is Found] [Yaadon ki nadiya]
Frozen 2 [OST] - यादों की नदिया [All Is Found] [Yaadon ki nadiya]
जहाँ हवा से, मिले दरिया
वहाँ यादों की है नदिया
ओ जान मेरी, अब सो जाओ
जो चाहो, नदिया में पाओ
गहरे पानी, में जो उतरो
मिल जाएगा, रास्ता तुमको
इस दुनिया में पर दूर ना जाओ
इस नदिया में कहीं डूब ना जाओ
जो दिल से तू ये गीत सुने
तुझपे नदिया जादू छलकाए
पर जीत लिया जो डर तूने
तुझको नदिया सच दिखलाए
जहाँ हवा से, मिले दरिया
वहाँ यादों की है नदिया
इस माँ के आँचल में छुप जाएँ
जब खोए सब, सब मिल जाएँ
- Artist:Frozen 2 (OST)
See more








