Where Do I Go From Here [Hindi] lyrics
Where Do I Go From Here [Hindi] lyrics
ज़मीन ठंडी धरा सुनी हवा चलती
तो झुक जाए हर एक डाली
चले पंछी हैं जीने को जो हो सर्दी
तो सोए बीच में बचा ले खुद को
ज़रूरी हे वो करे खुद पर यक़ीन
करूँ मैं यक़ीन जानू यह मैं भी
कौन हूँ मैं
पर जाऊँ कहाँ पे मैं
कितनी आवाज़ें गूंजे कानो मैं
कौन सी आवाज़ सुनूँ और मानू मैं
कैसे जानू कहाँ जाऊँ यहाँ से
गई दुनिया बदल मैं भी गई हूँ सी
अब कहना मैं अलविदा
ना राहो में आए नज़र मुड़े डगर
जाऊँ किधर मैं चाहूँगी जिधर
दिल मै हैं कई जज़्बे जो कहते मुझसे
चुन लूँ अब नए ढंग से नई राहें खुद से
बचाऊँ कहा पर सिर
कितनी आवाज़ें गूंजे कानो मै
कौन सी आवाज़ सुनूँ और मानू मैं
कैसे जानू कहा जाऊँ यहाँ से.....
- Artist:Pocahontas (OST)
See more








