Son Of Man [Hindi] lyrics
Son Of Man [Hindi] lyrics
होगे जब तुम और जवान
तब तक और तेज़ दिमाग़
सभी पाओगे बस ,मुफ़्त की यह बात
यह सफ़र जो हैं तुम्हारा
इसमें होंगे कई सवाल
पहाड़ों की जाली वो तुम करोगे पार
मानव के बेटे हो तुम,हैं तुमको हर आज़ादी
होगा तुमपे गर्व हमें
तुम भी एक दिन बनोगे आदमी
तुम्हें राह दिखाने वाला कोई नहीं यहाँ
पर यक़ीन और समझदारी से हो जाओगे तुम जवान
आदम के बेटे हो तुम,हैं तुमको हर आज़ादी
होगा तुमपे गर्व हमें
तुम भी एक दिन बनोगे आदमी
यू सिखा के कुछ ना कुछ खुद जाओगे तुम सीख
तुम अपनो के हर दम होगे क़रीब
सपने सभी को प्यारे हैं
जो तुमने देखे थे
बस आने वाले पल मैं ,वो सच हो जाएँगे
आदम के बेटे हो तुम,हैं तुमको हर आज़ादी
होगा तुमपे गर्व हमें
तुम भी एक दिन बनोगे आदमी
यो....आदमी......अब तुम हो आदमी....
- Artist:Tarzan (OST)
See more








