सनम रे [Sanam Re] lyrics
सनम रे [Sanam Re] lyrics
भींगी भींगी सड़कों पे मैं
तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे धीरे दिल की ज़मीं को
तेरे ही नाम करूँ
खुदको मैं यूं खो दूँ
के फिर ना कभी पाऊं
हौले हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करूँ
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे
बादलों की तरह ही तो
तूने मुझपे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो
तूने खुशियों से भिगाया है
आँधियों की तरह ही तो
तूने होश को उड़ाया है
मेरा मुक़द्दर संवरा है यूं
नया सवेरा जो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने हैं मुझको
मेरे सारे जनम रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे..
मेरे सनम रे मेरा हुआ रे
तेरा करम रे मुझपे हुआ ये..
- Artist:Arijit Singh
- Album:Sanam Re (2016)
See more