लाइफ़ आफ़्टर हैपिली एवर आफ़्टर [Life After Happily Ever After] lyrics
लाइफ़ आफ़्टर हैपिली एवर आफ़्टर [Life After Happily Ever After] lyrics
होती हैं अब शुरू एक नई कहानी
जुड़ गये ज़िंदगी में नये क़ाफ़िले
जो आज़ादी मुझको हैं मिली दिल से जी लूँ मैं
अब पुकारें मुझको नई मंज़िलें
हाँ कुछ रस्में भी हैं जो मुझे निभानी
होंठों पर हैं सजानी अब मुस्कान
हैं कुछ क़ायदे अनजान से जो निभाऊँ मैं
यही तो हैं अब ख़ुशियों का फ़रमान
यूँ सजना संवारना भी शामिल यहाँ
रखने हैं याद सबके नाम
फिर भी शिकायत ना करनी मुझे
क्यूँकि ख़ुशियाँ हैं कहानी का अंजाम
हमारी बाहों में अब जो आप हैं
ना हो जुदाई का नाम
मुसीबत ना आये अब कोई राहों में
अब तो ख़ुशियाँ ही कहानी का अंजाम
अपनी तो ऐश हैं यहाँ
सपने सच और हो कहाँ
दुनिया बस जाये अपनी जब
वो हैं मंज़िल और मैं
उसे दूँगा फूल आज मैं
ना करूँगा भूल आज मैं
होंगा क़बूल आज मैं
मीठी हो ज़िंदगी जैसे शर्बत
बने वो मिसेस यूजीन फ़िट्सहर्बर्ट
वो राजकुमारी यूजीन फ़िट्सहर्बर्ट
होती हैं अब शुरू एक नयी कहानी
था जो कल वो हो गया हैं ख़त्म
बसना हैं यहाँ
और जाना कहाँ
यही हैं अपनी मौज
निभाने हैं रस्में और नियम
हुए पूरे सपने जो देखे थे कल
संग होंगे हम सुबह शाम
आओ भुला दे हैं बीते जो पल
क्यूँकि ख़ुशियाँ हैं कहानी का अंजाम
हाँ हुए पूरे वो सपने मेरे
हैं क्यूँ उदासी हैं तमाम
अब हैं यही
क्या सब हैं यही
क्या ये ख़ुशियाँ है कहानी का अंजाम
- Artist:Tangled: The Series (OST)
- Album:Tangled: Before Ever After (Special)








