Game lyrics
Game lyrics
नज़र रखना नज़र रखना
अब मेरे ऊपर नज़र रखना
सीधा सा संकेत है मेरा रिश्तेदारों को
और उन लड़कियों को जिन्होंने मुझे कमजोर समझ कर छोड़ दिया
सोचना मत की मेरे पैर कच्चे है और में गिर जाऊंगा
जब सामने आऊंगा तो अच्छी तरह आऊंगा
तुम्हे लगता है हम सपने नहीं देख सकते
गरीब कभी भी ऊपर नहीं उठ सकते
तुम्हे लगता है हमे साइकिल की आदत है
हम कभी गाडी नहीं चला सकते
मैं डायरी में दगाबाजो के नाम लिखूंगा
और स्टेज पर खड़ा होकर इन सब को लपेटूंगा
अगर छाती उस टाइम थोड़ी हिम्मत दे
तो हिम्मत करके हसना
नज़र रखना नज़र रखना
अब मेरे ऊपर नज़र रखना
नज़र रखना नज़र रखना
अब मेरे ऊपर नज़र रखना
जानता हु तुम्हे तुम अपने मुँह से बताना
नज़र रखना नज़र रखना
अब मेरे ऊपर नज़र रखना
जो बातें तुम सब ने कही मुझे याद है
झोपड़िया कभी बड़े मकान नहीं गिरा पाती
ये दुनिया आदमियों के कहने से नहीं चलती
दिन कभी किसी के एक जैसे नहीं रहते है
अच्छे लोगो की जुबान हमेशा सच कहती है
अगर सूरज चढ़ा है तो शाम भी होगी
भगवन ने यहाँ सबका समय बाँदा है
हमेसा कोई टॉप पर नहीं रहता है
भले ही टाइम निकल जाये पर शॉर्टकट नहीं अपनाउंगा
दुनिया में मैं चार दिन रहने नहीं आया हु
उनके सफर लम्बे होते है
जो धीरे धीरे चलते है
नज़र रखना नज़र रखना
अब मेरे ऊपर नज़र रखना
नज़र रखना नज़र रखना
अब मेरे ऊपर नज़र रखना
जानता हु जानता हु
जानता हु तुम्हे तुम अपने मुँह से बताना
नज़र रखना नज़र रखना
अब मेरे ऊपर नज़र रखना
यहाँ कोई किसी की किस्मत नहीं जनता है
टाइम बताता है कोण इसके बराबर है
हो सपने रात में देखे टूट जाते है
माँ तुम्हारा बीटा खुली आँखों से देखता है
मुझे प्यास लगी है तो पानी खुद चलकर आएगा
टिक नहीं पाता है किसी और की जगह पर कब्ज़ा करके
आज छोड़ो उसका कल भी कुछ नहीं बनता
जो मेहनत के बिना ही फल चाहते है
दुनिया रोज ही नए रंग दिखती है
कोई हाथ पकड़ लेगा कोई छुड़वा लेगा
सब के सामने जब में आसमान में हाथ लागू
फिर खड़े होकर जरूर देखना
सब बाते सच है जो भी तुमने कही है
तुमने बस कही है मेरे साथ यह हो चूका है
जिसके साथ बैठते है उसे ही डसते है
गोद में खेलते है सापो जैसी नियत है
एक टाइम था जब लोग मुझे ताने मारते थे
मुझे मिडिल क्लास आदमी कहते थे
पैसे के साथ मेरी औकात देखते थे
तुम शकल से सुन्दर नहीं हो कहकर हस्ते थे
अब देखना जब हम गेम खेलेंगे
जो बाते करते है वो हमेशा नहीं रहती
हिम्मत चाहिए ज़िन्दगी की जुंग जितने के लिए
शक्लो का यहाँ कोई महत्त्व नहीं है
वही बात हो गयी दुनिया की रीत बदल गयी
मेरे पास साइकिल थी अब रेंज रोवर है
दुनिया बाते करती है यह तो खाली है
जी टी रोड पर एक एकड़ में मेरी हवेली है
ख़राब समय देखकर दिल क्यों छोड़ रहे हो
समय छोड़ो मूसे वाले का तो जमाना आ गया है
जब तुम्हारा नंबर आएगा आगे जाओगे
जिसको भगवन आगे करे वो पीछे नहीं हटता है
दौर बदलेंगे तुम क्या बात करते हो
मेने देखो तहलका मचा रखा है
दुनिया को वैसे मैं अकेला चला रहा हु
किस्मत से अब हम दो लोग हो गए हैं
नज़र रखना नज़र रखना
अब मेरे ऊपर नज़र रखना
नज़र रखना नज़र रखना
हमारे ऊपर नज़र रखना
- Artist:Sidhu Moose Wala