तू चाँद नगर की शहज़ादी [Tu chand nagar ki shehzadi] [English translation]
तू चाँद नगर की शहज़ादी [Tu chand nagar ki shehzadi] [English translation]
तू चाँद नगर की शहज़ादी
मैं इस धरती का बंजारा
तू चाँद नगर की शहज़ादी
मैं इस धरती का बंजारा
तू महलों में रहने वाली
मैं गलियों-गलियों आवारा
तू चाँद नगर की शहज़ादी
मैं इस धरती का बंजारा
तू महलों में रहने वाली
मैं गलियों-गलियों आवारा
मैं इक हवा का झोंका, तू फूल है
इतना तुझको चाहूँ, फ़ूज़ूल है
मैं आज यहाँ और कल हूँ वहाँ
तुझे अपना गुलशन ही प्यारा
तू महलों में रहने वाली
मैं गलियों-गलियों आवारा
तेरा मेरा दो पल का साथ है
सच है ये सब किस्मत की बात है
हर दिल में यहाँ तू है मेहमाँ
मैं बेघर बेदर बेचारा
तू महलों में रहने वाली
मैं गलियों-गलियों आवारा
लब ना हिले तो आँखों से काम ले
जाने वाली मेरा सलाम ले
मेरे पिछले जनम के भले थे करम
तो मिल जाऊँगा दोबारा
तू महलों में रहने वाली
मैं गलियों-गलियों आवारा
तू चाँद नगर की शहज़ादी
मैं इस धरती का बंजारा
तू महलों में रहने वाली
मैं गलियों-गलियों आवारा
.
- Artist:Kishore Kumar
See more