मैं तेरी दुश्मन [Main Teri Dushman] [Transliteration]
मैं तेरी दुश्मन [Main Teri Dushman] [Transliteration]
मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा
मैं नागन तू सपेरा
जनम जनम से तेरे मेरा बैर
ओ रब्बा ख़ैर
आज का बदला मैं बस लूंगी
छेड़ न मुझको, मैं डंस लूंगी
जंतर मंतर जादू टूने, ये तो हैं मेरे खेल खिलौना
मुझपर चलेगा न ज़ोर तेरा
मैं नागन तू सपेरा
छेड़के अपनी बीन का लहरा
तूने बिठाया मुझपर पहरा
बस में नहीं मैं आने वाली, मैं नहीं धोका खाने वाली
आया है जोगी बनके लुटेरा
मैं नागन तू सपेरा
सब की ज़ुबां पर मेरी कहानी
मेरा डंसा हुआ मांगे न पानी
तेरा तमाशा सब देखेंगे
क्या होता है अब देखेंगे
देखेगा तू न कल का सवेरा
मैं नागन तू सपेरा
- Artist:Lata Mangeshkar
See more








