होंगे हम आगे [Lead The Way] [Honge ham aage] [Transliteration]
होंगे हम आगे [Lead The Way] [Honge ham aage] [Transliteration]
हमको है चुनना, बनाना मिटाना?
लड़ लें या हम साथ हो लें
पुल है मोहब्बत
विश्वाश है नैमत
कर लें तो बेहतर हो लें
कुछ न कुछ तो पानी में है दम
जैसे दिल में जादू छिपा
विरासत को करते नमन हम
अँधेरे में बनके दिया
होगा हमारा जो संगम
फिर कभी ना होंगे जुदा
रहेगी ताक़त यह हरदम
भरोसा जो हो
(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)
भरोसा जो हो
(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)
भरोसा जो हो
(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)
भरोसा जो हो
(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)
कोई ग़म हो अगर तो दिल से सुन्ना
इतना ना सोचो, हर कोई है अपना
उठते दिल में सवाल चाहे बदले हाल
यहाँ कुछ भी नहीं जिससे हो डरना
कुछ न कुछ तो पानी में है दम
जैसे दिल में जादू छिपा
विरासत को करते नमन हम
अँधेरे में बनके दिया
होगा हमारा जो संगम
फिर कभी ना होंगे जुदा
रहेगी ताक़त यह हरदम
भरोसा जो हो
(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)
भरोसा जो हो
(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)
भरोसा जो हो
(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)
भरोसा जो हो
(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)
यह है पहला क़दम मिल के जो लें हम
जो चाहे कर लें साथ
कल को भुला के जीवन से सीखें
नई करें शुरुआत
कुछ न कुछ तो पानी में है दम
जैसे दिल में जादू छिपा
विरासत को करते नमन हम
अँधेरे में बनके दिया
होगा हमारा जो संगम
फिर कभी ना होंगे जुदा
रहेगी ताक़त यह हरदम
भरोसा जो हो
(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)
भरोसा जो हो
(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)
भरोसा जो हो
(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)
भरोसा जो हो
(कर लो यक़ीन तुम फिर देखो होंगे हम आगे)
कुमंड्रा कुमंड्रा कुमंड्रा कुमंड्रा
कुमंड्रा कुमंड्रा कुमंड्रा कुमंड्रा
- Artist:Raya and the Last Dragon (OST)
- Album:राया अंड द लास्ट ड्रैगन