दूरी [Doori] lyrics

Songs   2024-12-24 11:54:57

दूरी [Doori] lyrics

कोई मुझको ये बताये

क्यूँ ये दूरी और मज़बूरी

इस दुनिया की क्या Story

किसके हाथ में इसकी डोरी

Right में Building आसमानों को छू रही

Left में बच्ची भूखी सड़कों पे सो रही

कैसी ये मज़बूरी

पैसा रहना है ज़रूरी

नहीं तो कैसी होगी

पूरी तेरी सीना ज़ोरी

लंबी गाड़ी जितनी किसकी खोली

आये चावल की ख़ाली

बोरी एक पैसों से भरी पूरी

कैसी ये मज़बूरी हाँ

बोल ना

अब देखो तो हम पास है लेकिन

सोचो कितनी दूरी है

अब कैसी ये मज़बूरी है

अब सोचो कितनी दूरी है

अब देखो तो हम पास है लेकिन

सोचो कितनी दूरी है

अब कैसी ये मज़बूरी है

सोचो कितनी दूरी है

ये तोह सारा दो सौ टका Done है

जितना काला तेरा मन

उतना काला तेरा धन

वोह तरफा Shoot करते बोले Gun

ये तरफा करते है चीलन

वहाँ पे पेटी पेटी धन

यहाँ पे खेती खेती गंध

एक दुनिया में दो दुनिया

उजाला एक अँधेरा

एक सेठ जी और एक चेला

कहीं तो मोती महल में कोई

जी रहा है अकेला

कहीं तो Local डिब्बे में है

रेले पे है रेला

उनकी सेवा इनकी मेवा

अब देखो तो हम पास है लेकिन

सोचो कितनी दूरी है

अब कैसी ये मज़बूरी है

अब सोचो कितनी दूरी है

अब देखो तो हम पास है लेकिन

सोचो कितनी दूरी है

अब कैसी ये मज़बूरी है

अब सोचो कितनी दूरी है

घर पे सबके अपने अपने गम है

दीवारे ज़्यादा और बोले

कमरे यहाँ कम है

सोच में यह वजन है

क्यों की खाली सब बर्तन है

मेरा करमा या करम है

अब तो तोड़ना ये भरम है

मुझको सीने से लगा के

कुछ नही कहती

मेरी माँ बस रोती

मेरी माँ मेरी फौजी

मेरी माँ मेरी बोली

मेरी लोरी मत रोना मत रोना

अब तो होनी है अनहोनी

अब होनी है अनहोनी माँ

अब देखो तो हम पास है लेकिन

सोचो कितनी दूरी है

अब कैसी येह मज़बूरी है

सोचो कितनी दूरी है

देखो तो हम पास है लेकिन

सोचो कितनी दूरी है

कैसी ये मज़बूरी है

सोचो कितनी दूरी है

See more
Gully Boy (OST) more
  • country:India
  • Languages:Hindi
  • Genre:Soundtrack
  • Official site:
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Gully_Boy
Gully Boy (OST) Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Copyright 2023-2024 - www.lyricf.com All Rights Reserved