ऐ दिल है मुश्किल [Ae Dil Hai Mushkil] [Spanish translation]

Songs   2024-12-22 03:10:48

ऐ दिल है मुश्किल [Ae Dil Hai Mushkil] [Spanish translation]

तू सफ़र मेरा

है तू ही मेरी मंज़िल

तेरे बिना गुज़ारा

ऐ दिल है मुश्किल

तू मेरा खुदा

तू ही दुआ में शामिल

तेरे बिना गुज़ारा

ऐ दिल है मुश्किल

मुझे आज़माती है तेरी कमी

मेरी हर कमी को है तू लाज़मी

जूनून है मेरा

बनू मैं तेरे क़ाबिल

तेरे बिना गुज़ारा

ऐ दिल है मुश्किल

ये रूह भी मेरी

ये जिस्म भी मेरा

उतना मेरा नहीं

जितना हुआ तेरा

तूने दिया है जो

वो दर्द ही सही

तुझसे मिला है तो

इनाम है मेरा

मेरा आसमान ढूंढें तेरी ज़मीं

मेरी हर कमी को है तू लाज़मी

ज़मीं पे ना सही

तो आसमां में आ मिल

तेरे बिना गुज़ारा

ऐ दिल है मुश्किल

माना की तेरी मौजूदगी से

ये जिंदगानी महरूम है

जीने का कोई दूजा तरीका

ना मेरे दिल को मालूम है

तुझको मैं कितनी

शिद्दत से चाहुँ

चाहे तो रेहना तू बेखबर

मोहताज मंजिल का तो नहीं है

ये एक तरफ़ा मेरा सफ़र सफ़र

खूबसूरत है मंजिल से भी

मेरी हर कमी को है तू लाज़मी

अधूरा होके भी

है इश्क़ मेरा कामिल

तेरे बिना गुज़ारा

ऐ दिल है मुश्किल

See more
Ae Dil Hai Mushkil (OST) more
  • country:India
  • Languages:Hindi
  • Genre:Soundtrack
  • Official site:
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Ae_Dil_Hai_Mushkil
Ae Dil Hai Mushkil (OST) Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Copyright 2023-2024 - www.lyricf.com All Rights Reserved