लड़ने की तैयारी [Ready As I'll Ever Be] [Laṛanē kī taiyārī] [English translation]
लड़ने की तैयारी [Ready As I'll Ever Be] [Laṛanē kī taiyārī] [English translation]
किया मैंने जो बुरा ही था वो
पर जो भी किया सही था
मैं बुरा ही सही
मेरी गलती नहीं
जो किया उसका फल तुम्हें दिया
अब आगे है बढ़ना, पीछे नहीं मुड़ना
अंजाम उसका होगा जो भी
अब रुकूँगा नहीं क्यूँकि मैं हूँ सही
हैं तैयारी हैं तैयारी तैयारी
तैयारी रहेगी
अब ऊपर हैं चढ़ना नीचे ना उतरना
चली जाए चाहे जान भी
क़सम हैं मुझे छोड़ेंगे ना उसे
मैं लड़ूँगी
हमें भी
हमारी, तैयारी
लड़ने की तैयारी
पर क्या हम यह कर पाएँगे
हम मिल कर करेंगे सभी
उनमे तो जादू
(कुछ तो हैं जादू ,जो दिखता तो हैं )
क़सम है खाई
(छल कर देता अभी)
उसका भ्रम मैं तोड़ूँगी
(अब वो पछताएगा, मूँह की वो खाएगा )
है तैयारी
लड़ूँगी
लड़ने की
पूरी की हैं तैयारी
- Artist:Tangled: The Series (OST)
See more








