Kaam 25 lyrics

Songs   2025-01-08 10:22:01

Kaam 25 lyrics

काम 25 है

बोले तो

Game over

काम 25 है, काम धाम 25 है

राम नाम सत्य है, ये खुले आम हत्या है

काम 25 है, काम काम 25 है

सुनले तू अच्छे से, डर जा मरने से

काम 25 है, काम धाम 25 है

मेरे जैसा एक, तेरे जैसे 36 हैं

काम 25 है, काम धाम 25 है

बोले तो, game over

काम 25 है

मत दिखा बत्तीसी

मर जाएगा गल्ती से

गायब तू धरती से

चलता ये शेर बोले

अपने ही मर्ज़ी से

गर्दी में फर्क नहीं

चर्सी और वर्दी में

राजनीती में यहाँ सबसे ज्यादा पैसा क्यूँ है?

Public को नहीं दिखता, वैसे वाला पैसा क्यूँ है?

Public की सेवा फिर पैसे वाला नेता क्यूँ है?

मुंबई शहर सबको कम ज़्यादा देता क्यूँ है?

अलग कुत्ते ये काटते ये भोंकते नहीं

अलग घोड़े ये ठोकते ये दोड़ते नहीं

यहाँ पे नाम काम करता है

Police वाला भी बोला

मेरा star बहुत हलका है

Scene थोड़ा ढलता है

Game होना सबका है

अगर तू जिंदा फिर जी ले ना बेटा

बंबई शहर चिल्लम तैयार है

अब पी ले न बेटा

सीधा सीने में बेटा

काम 25 है, काम धाम 25 है

राम नाम सत्य है, ये खुले आम हत्या है

काम 25 है, काम काम 25 है

सुनले तू अच्छे से, डर जा मरने से

काम 25 है, काम धाम 25 है

मेरे जैसा एक, तेरे जैसे 36 हैं

काम 25 है, काम धाम 25 है

बोले तो, game over

रास्ते में खड्डे नहीं, खड्डों में रास्ते है

छाती है चौड़ी क्यूंकि बम्बई हर साँस में है

डरना किससे जब समंदर भी साथ में है

पानी है गहरा और shooter सब sharp से है

आया राख से तू जाएगा भी राख में

दीमाग में ये डाल दे

तू शातिर हर हर चाल में

हूँ शातिर वही town में

काम में लगाओ अगर सही सा amount है

छोटे ज़रा count दे

खिलाने वाले हाथ को नहीं काटने का

मिलाने वाले हाथ को नहीं चाटने का

तेरी है थाली तो अपने में खाने का

अपनी हरकतों को दूसरों में नी बाटने का (चल, चल)

ये बंबई वाली rule छोटे cool

छोटे class आने के लिए थोडा पड़ना school

छोटे (चल) मत भूल

छोटे number one rule

छोटे बाप होता बाप

और तू तो मेरा फूल छोटे

काम 25 है, काम धाम 25 है

राम नाम सत्य है, ये खुले आम हत्या है

काम 25 है, काम काम 25 है

सुनले तू अच्छे से, डर जा मरने से

काम 25 है, काम धाम 25 है

मेरे जैसा एक, तेरे जैसे 36 हैं

काम 25 है, काम धाम 25 है

बोले तो, game over

See more
DIVINE (India) more
  • country:India
  • Languages:Hindi, English, French
  • Genre:Hip-Hop/Rap
  • Official site:
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Divine_(rapper)
DIVINE (India) Lyrics more
DIVINE (India) Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Copyright 2023-2025 - www.lyricf.com All Rights Reserved