मैं तुम्हारे लिये कढ़ी हूँ [I'm Looking Out For You] [Main Tumhaare Liye Kadhi Hoon] lyrics
मैं तुम्हारे लिये कढ़ी हूँ [I'm Looking Out For You] [Main Tumhaare Liye Kadhi Hoon] lyrics
Izzy Moonbow:
देखो छाया है अंधेरा काला सामने
कही सवाल लूटने लगे
मुझे डरा है कहीं कोई पोनी पेगसिस से गायब थो नहीं
Sunny Starscout:
पर तुम अकेली नहीं, तुम्हारे साथ है सारे पोनी
Izzy Moonbow:
क्या सच में? कहाँ?
Sunny Starscout:
मैं तुम्हारे लिये कढ़ी हूँ
जब तुम बतक ती हूँ
तुम्हारी मदद करून
मुझपे करून बरोसा
मैं तुम्हारे लिये कढ़ी हूँ
सबसे पहले थे, धरती के पोनीस
कहीं बाद सुना मैंने सच यहीं है
मैंने की बदल की कोशिश
हम है अखेल तुम है पता है
Izzy Moonbow:
लेकिन अगर चाहों फ्रेंडली स्टीड तुम है पता है कौन
Izzy & Sunny:
मुझे पता है कौन वो
मैं तुम्हारे लिये कढ़ी हूँ
मैं तुम्हारे लिये कढ़ी हूँ (मैं तुम्हारे लिये कढ़ी हूँ)
जब तुम बतक ती हूँ (बतक ती हूँ)
तुम्हारी मदद करून (मदद करून)
मुझपे करून बरोसा
मैं तुम्हारे लिये कढ़ी हूँ (मैं तुम्हारे लिये कढ़ी हूँ)
होगई पहाड़ों पे (होगई पहाड़ों पे)
सीखा है बोहोत कुछ (सीखा है बोहोत कुछ)
चलो अब चलते हैं (चलते हैं, चलते हैं)
मैं तुम्हारे लिये कढ़ी हूँ
(तुम्हारे लिये कढ़ी हूँ)
(जिससे बेहतर नहीं हूँ)
(मुझसे यहीं चाहती हूँ)
(तुम्हारे लिये कढ़ी हूँ)
तुम्हारे लिये
- Artist:My Little Pony: A New Generation (OST)
- Album:मै लिटिल पोनी: अ न्यू जेनरेशन 2021