गैस्टॉन [Gaston] [gaisṭŏna] lyrics

Songs   2025-12-14 12:22:40

गैस्टॉन [Gaston] [gaisṭŏna] lyrics

यार तुझको देख के हैरान हूँ मैं

बैठा मुँह लटका के यूँ

तू सबका हीरो यहाँ हैं गैस्टॉन

फिर तुझको चिंता हैं क्यूँ

सारे गाओ में नहीं तुझसा हैं कोई,

कहता है मुझसे मेरा मन

तारीफ़ तेरी सारे लोग हैं करते

तू सबका हैं यार नम्बर वन

होशियार है तू यार ,शक्तिशाली हैं तू

तू हैं चुस्त तंदुरुस्त बुद्धिमान पहलवान

सारे गाओ में तुझसा नहीं कोई

तू हैं भगवान समान

तू करता हैं अनहोनी को होनी

तेरे लिये मैं कर दूँगा

मैं जान क़ुर्बान

कोई कही नहीं हैं कैसा

जैसा हैं डॉन

ऐसी प्यारी सी ठुड्डी ना देखी गैस्टॉन

मुझसे पंगा नहीं गाओ में लेता कोई

क्यूँकि तू बॉस हैं गैस्टॉन

जीते रहो,सुखी रहो

गैस्टॉन की जय हो

चलो ज़ोर से कहो

आपकी कमी बुझाता हमारा गैस्टॉन

ये हड्डी पसली एक कर देता गैस्टॉन

एक ही भारी तरफ़ भी ज़रा

मेरे बाज़ू हर वक़्त हैं तैयार

नहीं जानता किसी से ये डरना

और मेरी छाती पर हैं बाल कई हज़ार

हैं नहीं अनाड़ी ,बल्कि बनके खिलाड़ी

हर खेल में यह दिखाता बाज़ीगरी

नहीं कोई मुझसा थूकने में माहिर

दस पोईंट दस दो

बचपन से खाता था रोज़ चार दर्जन अंडे

कि हट्टा कट्टा बन सकूँ

खा के अब तक मैं तो लाखों दर्जन अंडे

लम्बा चौड़ा बन गया हूँ

गोली मारता है जब

धुआँ जागता हैं तब

उसकी चाल की ताल से डरते हैं सब

लिखे हर दीवार पर हैं मेरे कारनामे

तू हैं महान गैस्टॉन

See more
Beauty and the Beast (OST) more
  • country:United States
  • Languages:Spanish, French, Chinese, English+31 more, Danish, Italian, Finnish, Hebrew, Croatian, Turkish, Dutch, Bulgarian, German, Indonesian, Hungarian, Chinese (Cantonese), Czech, Arabic (other varieties), Hindi, Russian, Polish, Japanese, Greek, Norwegian, Ukrainian, Albanian, Romanian, Swedish, Icelandic, Thai, Kazakh, Persian, Korean, Armenian, Portuguese
  • Genre:Children's Music, Soundtrack
  • Official site:
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Beauty_and_the_Beast_%281991_film%29
Beauty and the Beast (OST) Lyrics more
Beauty and the Beast (OST) Featuring Lyrics more
Beauty and the Beast (OST) Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Copyright 2023-2025 - www.lyricf.com All Rights Reserved